Exit Polls पर भड़की Mamata Banerjee, कहा- EVM में हेरफेर की साजिश | वनइंडिया हिंदी

2019-05-19 554

Exit poll numbers may have enthused Narendra Modi supporters across India. But West Bengal chief minister and Trinamool Congress (TMC) chief Mamata Banerjee, understandably, wasn’t amused.Mamata Banerjee took to Twitter to say she did not "trust exit poll gossip, I don't trust exit poll gossip. The game plan is to manipulate or replace thousands of EVMs through this gossip. I appeal to all Opposition parties to be united, strong and bold. We will fight this battle together," Mamata Banerjee tweeted.

लोकसभा का चुनाव खत्म होते ही सभी न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल आने शुरू हो गए. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रविवार शाम जारी ज्यादातर एग्जिट पोल के मुताबिक एक बार फिर बीजेपी नीत एनडीए बहुमत से केंद्र में सरकार बनाएगा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है. उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे एग्जिट पोल को लेकर होने वाली गपशप पर बिल्कुल भरोसा नहीं है. गेम की योजना इस गपशप के माध्यम से हजारों ईवीएम में हेरफेर करने या बदलने की है. विपक्षी दलों से मेरी अपील है कि वे एकजुट, मजबूत और बोल्ड रहें. हम यह लड़ाई एक साथ मिलकर लड़ेंगे ।

#MamataBanerjee #ExitPolls #WestBengal #TMC

Free Traffic Exchange